मुख्य सामग्रीवर वगळा

Enjoy Latest Podcast

न जाने कितने अनकही बातें हम साथ लेके जायेंगे

न जाने कितने अनकही बातें हम साथ लेके जायेंगे 
झूठ कहते है लोग 
की खाली हाथ आये थे खाली हाथ जाएंगे 

दोस्तों अगर हम अपनी जिंदंगी में झांक कर देखे तो पता चले की हम ने आज तक आपनो से कितनी ऎसे बातें कहनी होंगी  जिन का हमने आपनो से जिक्र ही न किया हो।  हर इंसान को यहाँ मालूम हैं की हम खाली हाथ आये थे और खाली हाथ जायेंगे फिर भी वो इंसान जिंदगी भर लगा रहता है दौलत कमाने ने।  आखीर में वही इंसान को जब वास्तवीक  परिस्थिती का अनुभव होता है तब वो उसकी दौलत तो नहीं लेके जा सकता लेकिन ऐसी  बहुत सी अनकही बातें होती है जो उस इंसान के साथ ही चली जाती है। आखिरी समय में वह इंसान मन की बातें तो बताना चाहता है लेकिन तब उसके बस में कुछ नहीं रहता।  या तो जिसको बताना चाहता है वही नहीं रहता या तो वह बात कहने में बहुत देर हो चुकी रहती। 

वो अनकही बातें कुछ भी हो सकती है।  जैसे की किसी को बताना हो की आप के लिए वो इंसान कितना जरुरी है।  या फिर आप उसको कितना चाहते हो।  या आप उसे रोकना चाहते हो।  उसीप्रकार हम माता पिता का  महत्व और अपने जीवन में उनका योगदान जानते है लेकिन कभी उनको बता नहीं पातें की वो हमरे लिए क्या मायने रखते है।  हम बता ही नहीं पातें अपने भाई को के उसका प्यार हमारे लिए क्या है।  या बहन को की वो दुनिया की सबसे अच्छी बहन है।  जिंदगी की भागदौड़ में हम अपने जीवन साथी तक को अच्छे हे नहीं बता पातें की उसकी हमारे जिंदगी क्या अहमियत है। उसको बता ही नहीं पातें की उस वक़्त वो सही था और हम गलत  या उसको अच्छे से समजाही नहीं पातें की हम किस प्रकार सही और वो इस बार थोड़ा कम सही है। कही बार तो सॉरी भी नहीं कह पातें। रोजाना ऐसी बहुत सी अनकही बातें भी जन्म लेती है जो हम बाद में भूल भी जातें है।  जैसे की बॉस, सीनियर, कलीग के काम की सरहाना करनी हो।

मुनीर नियाजी की एक ग़ज़ल है।  हमेशा देर कर देता हूँ में

जरुरी बात कहनी हो 
कोई वादा निभाना हो
उसे आवाज़ देनी हो
उसे वापस बुलाना हो
हमेशा देर कर देता हूँ मैं

मदद करनी हो उसकी
यार का धाढ़स बंधाना हो
बहुत देरीना रास्तों पर
किसी से मिलने जाना हो
हमेशा देर कर देता हूँ मैं

बदलते मौसमों की सैर में
दिल को लगाना हो
किसी को याद रखना हो
किसी को भूल जाना हो
हमेशा देर कर देता हूँ मैं

किसी को मौत से पहले
किसी ग़म से बचाना हो
हक़ीक़त और थी कुछ
उस को जा के ये बताना हो
हमेशा देर कर देता हूँ मैं 

किसीसे भी मन की बात कह ने में  ज्यादा देर नहीं करनी चाहिए। Burn DD (1981) न्यू यॉर्क फिलॉसोपर के मुताबिक ऐसे बहुत सी वजह हो सकती है जिनके चलते हमें कुछ बातें कहने में हमें संकोच होता है। उन में कुछ वजह यहाँ देखते है।

  • हम कही बार ये सोच कर कतराते है की कोई हमें इमोशनली वीक या इमोशनल फूल न समजे।  
  • हमें ऐसा लग सकता है की सामने वाला हमारा माइंड रीड करे  या फिर मानके चलते है की वो सब समज ते है। 
  • निराशावाद : आप की आपके पार्टनर से उम्मीद ही ख़तम हो जाती है की वो बदलेगा नहीं जैसा है वैसा ही चलता रहेगा।  
  • कही बार हम यह सोच कर किसी के काम की सरहाना नहीं कर पातें की कही हमें वो गलत न समज ले, जैसे की इसे प्रमोशन चाहिए होगा या फिर वो हमें पसंद करती या करता हो।  
  • प्यार का इजहार न कर पाने के पिछे भी बहुत से कारन हो सकते है जैसे की fear of rejection, fear of commitment or fear of appearing needy.
हमें अपने खुद के अंदर झांक कर पता करना चाहिए की हम किस वजह से अपनी मन की बात नहीं कर पातें और ज्यादा देर होने से पहले बात करनी चाहिए।

(निवेदन : हिंदी मेरी मातृभाषा नहीं है।  इसलिए लिखीत गलती के लीये क्षमस्व)


HARSHAL B. PATIL
emotionalhaunt@gmail.com


   Follow on Whatsapp    

टिप्पण्या

  1. 1No.Sir, Right Time is never Comes until we Won't try to execute, explain or Told our Feelings

    उत्तर द्याहटवा

टिप्पणी पोस्ट करा

Ask your question here

या ब्लॉगवरील लोकप्रिय पोस्ट

EDUCATED GIRL - A Superfluous personality or Key Player?

A great proverb says “If you educate a man you educate an individual, but if educate a woman you educate a family i.e. a nation". But how many people in India genuinely follow this proverb? A mere 50% follow it, rest are still narrow minded and think education is not meant for girls. 'Girls are only supposed to do household chores, look after their family and take no interest in the latest affairs going on in the society and in the world' this is the thinking of many backward people around us. Now-a-days girls are moving ahead with great success in each and every field, be it wrestling or going to outer space. Girls are standing head to head with boys in every field and becoming an inspiration and key players for the society. Some people think that educated girls are a superfluous personality for the society i.e. they serve no useful purpose. Education is our third eye. It is very difficult to survive in today's world without education, then why shoul...

परीक्षा रद्द झाल्यामुळे तुम्हाला मिळणाऱ्या गुणांची टक्केवारी

  Emotional Haunt आपल्यासाठी घेऊन आलेले आहे पर्सेंटेज प्रेडिक्टर कॅल्क्युलेटर  परीक्षा रद्द झाल्यामुळे तुम्हाला मिळणाऱ्या गुणांची टक्केवारी जाणून घेण्यासाठी; कॅल्क्युलेटर मध्ये मागील सत्रात तुम्हाला मिळालेले ओव्हरऑल  पर्सेंटेज आणि टर्मवर्क चे पर्सेंटेज टाका क्लिक करा रिझल्ट या बटनावर आणि जाणून घ्या तुम्हाला मिळणारे अँप्रोक्स पर्सेंटेज. ऍक्युरेट रिझल्ट पाहण्यासाठी या सत्राला तुम्हाला मिळू शकणारे एक्सपेक्टटेड टर्मवर्क चे पर्सेंटेज तुम्ही टाकू शकतात. काही शंका असल्यास खाली कमेंट बॉक्समध्ये विचारा Last Year Percentage - Predictor Calculator Previous Semester % = Previous Semester Termwork % = Answer = Thank You! This calculator design by Prof.Kailas Patil, Prof.Harshal Patil Prof.Hemant Chaudhari admin@emotionhaunt.com Follow on Whatsapp Diploma Study Material Click Here to Learn all software free and get E certificate @ just Rs.50/-

MSBTE Diploma Examinations विद्यार्थ्यांच्या मनातील काही प्रश्न व त्यांची उत्तरे

राज्यात 16 मार्चपासून सर्वत्र विद्यालय व महाविद्यालय बंद आहेत . लॉकडाउनला दीड महिन्यापेक्षा जास्त कालावधी उलटून गेला आहे आणि सदर लॉकडाउन 17 मे पर्यंत वाढविण्यात आला आहे . 17 मे नंतर लोकडाऊन संपेल किंवा सुरू राहील अशी कुठलीही नोटिफिकेशन सरकारकडून आलेले नाही . या सर्व कालावधीत विद्यार्थी जास्त संभ्रमात आहेत . दरम्यान MSBTE चे  दोन सरकूलर आले पण ते सरकूलर विद्यार्थ्यांच्या मनातील शंकांचे निरक्षण नाही करू शकले . पेपरात येणारे लेख  व  युट्युब मध्ये दाखवले जाणारे व्हिडिओ विद्यार्थ्यांच्या संभ्रमात अधिक भर पाडत आहेत.  तरी अशा विद्यार्थ्यांच्या अनेक शंका - कुशंका दूर करण्यासाठी इमोशनल हँट च्या टीमने विविध संस्थांच्या अनुभवी प्राचार्य व विभाग प्रमुख यांच्याशी चर्चा करून भविष्यातील संभाव्य परिस्थितीचा वेध घेण्याचा प्रयत्न केला आहे . खाली आपण जाणून घ्या विद्यार्थ्यांच्या मनातील काही प्रमुख प्रश्न व त्यांची उत्तरे परीक्षा केव्हा होईल युजीसी च्या गाईडलाईन...